मोहम्मद गौरी जीवन परिचय, आने वाली फिल्म (Mohammad Gauri Biography in Hindi, Movie)

मोहम्मद गौरी जीवन परिचय,कौन था, इतिहास, पूरा नाम, पृथ्वीराज चौहान के साथ युद्ध, लड़ाई, मृत्यु, जन्म, वाइफ का नाम, आने वाली फिल्म (Mohammad Gauri Biography in Hindi) (Bharat kab aaya, Full Name, Fight with Prithviraj Chouhan, Upcoming Movie)

भारत पर कई आक्रमणकारी आए और अपनी सियासतों को यहां पर फैलाया और शासन किया। मोहम्मद गोरी इन्हीं आक्रमणकारियों में से एक था। मोहम्मद गोरी ने 1206 तक भारत में शासन किया और उसके बाद भारत पर अपनी सियासत का शासन कुतुबुद्दीन ऐबक जो उसका स्लेव(slave) था, उसके हाथों सौंप दिया। हम अपने इस आर्टिकल के माध्यम से आपको मोहम्मद गौरी के जीवन से परिचय कराएंगे। 

mohammad gauri biography in hindi

मोहम्मद गोरी का जीवन परिचय (Mohammad Gauri Biography in Hindi)

पूरा नामशहाब-उद-दीन महुम्मद ग़ोरी
उपनाममोहम्मद गोरी
जन्म1149, ग़ोर
पिताबहालुद्दीन साम प्रथम
शासन विधि1173 से 1202 और 1202 से 1206 तक एकल शासक बन कर
धर्मइस्लाम
निधन15 मार्च, 1206

मोहम्मद गोरी का जन्म, एवं पूरा नाम (Mohammad Gauri Birth and Full Name)

मोहम्मद गोरी ग़ोरी साम्राज्य का सुल्तान था जिसका जन्म 1149 AD में हुआ था। उसके बचपन का नाम शहाब-उद-दीन महुम्मद ग़ोरी था। 

मोहम्मद गोरी का प्रारंभिक जीवन (Mohammad Gauri Early Life)

उसके पिता एक स्थानीय शासक थे और उसका एक बड़ा भाई भी था जिसका नाम था ग़ि यास-उद-दीन ग़ोरी। 1173 में दोनों भाइयों ने मिलकर गजनी को पराजित कर दिया और मोहम्मद गोरी गजनी का शासक बन गया। इस तरह मोहम्मद गोरी ने बहुत से युद्ध किए और अफगानिस्तान को अपने कब्जे में ले लिया। 

मोहम्मद गोरी का भारत पर आक्रमण और शासन (Mohammad Gauri Fights)

मोहम्मद गौरी और उसके बड़े भाई ने मिलकर और भी बहुत सी जगहों पर राज किया जैसे अफगानिस्तान, भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, ईरान, ताजिकिस्तान और तुर्कमेनिस्तान। मोहम्मद गोरी ने भारत पर शासन करने का नजरिया बना लिया और भारत के कई हिस्सों पर अपना साम्राज्य जमाने के लिए हमला करना शुरू कर दिया। 

भारत में सबसे पहले उसने पंजाब पर हमला करना शरूु किया। 1175 में उसने मुल्तान पर हमला किया और उस पर कब्जा कर लिया। फिर 1176 में उसने उच पर हमला कर उस पर भी कब्जा कर लिया लेकिन 1178 में जब उसने गुजरात पर हमला किया तो बैटल ऑफ कायादारा में गुजरात के शासक से जंग हार गया। मगर बहुत से जंग हारने के बावजदू मोहम्मद गोरी के भारत पर कब्जा करने और अपनी सियासत को

फैलाने की नियत पर कोई असर नहीं पड़ने दिया और इसी सोच को अंजाम देता चला गया। 1180 में उसने

पेशावर को जीता, 1181 में लाहौर और 1182 आते आते उसने पूरे सिंध को अपने कब्जे में ले लिया। फिर इसने पश्चिमी पंजाब पर अपना कब्जा जमा लिया मगर पंजाब के पूर्वी इलाकों पर महाराजा पृथ्वीराज चौहान का राज था जो अत्यतं जितेंद्रिय और ताकतवर राजा थे। उनकी सेना भी काफी बड़ी थी इसलिए एक 1191 में मोहम्मद गौरी पृथ्वीराज चौहान से हार गया था जिसे हम फर्स्ट बैटल ऑफ तराइन के नाम से जानते हैं। मगर अपनी चालाकी गतिविधियों और साजिश के तहत 1192 में मोहम्मद गोरी ने धोखे से पृथ्वीराज चौहान को हरा दिया। 1194 में वह फिर वापस आया और उसने कन्नौज पर कब्जा कर लिया और देखते ही देखते उसने भारत के नॉर्दन रीजन पर बहुत हद तक पूरा कब्जा जमा लिया। 

मोहम्मद गोरी व्यक्तित्व (Mohammad Gauri Personality)

ऐसा माना जाता है कि मोहम्मद गौरी एक बहुत ही महत्वकांशी शासक था जिसको थोड़े से में ही संतुष्टि नहीं होती थी और वह जानता था कि भारत देश एक बहुत ही धनी और संपन्न देश था और वह भारत पर अपना साम्राज्य भी बढ़ाना चाहता था और इस तरह उसने भारत पर अपनी सियासत को बनाने का मन बना लिया था। 

उसने भारत में मुस्लिम रूल बनाकर भारत में अपने शासन को छोड़कर कुतुबुद्दीन ऐबक के हाथों सौंप दिया। 

मोहम्मद गोरी मृत्यु (Mohammad Gauri Death)  

फिर ऐसा माना जाता है कि 15 मार्च 2006 को जब वह वापस गजनी जा रहा था तब वह एक कैंप में ठहरा हुआ था और उस कैंप में वह मारा गया। बहुत सी कहानियों में ऐसा भी कहा जाता है कि मोहम्मद गौरी पृथ्वीराज चौहान द्वारा मारा गया परंतु इसका कोई पुख्ता सबूत नहीं मिल पाया है कि मोहम्मद गौरी की मृत्यु कैसे हुई और किसने उसे मारा। मगर 1206 तक शासन करके मोहम्मद गोरी ने अपनी सियासत को भारत में जमा कर अपने स्लैब कुतुबुद्दीन ऐबक के हाथों सब कुछ सौंप दिया। 

पृथ्वीराज फिल्म 2022 में मोहम्मद गौरी की भूमिका (Movie Prithviraj Mohammad Gauri Character) 

चंद्रप्रकाश द्विवेदी द्वारा डायरेक्टेड फिल्म “पृथ्वीराज” का टीजर रिलीज हो चुका है। फिल्म 21 जनवरी 2022 को रिलीज होगी। इस फिल्म में अभिनेता अक्षय कुमार राजा पृथ्वीराज चौहान का किरदार निभाते नज़र आएंगे। वहीं 2017 में मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने वाली मानुषी चिल्लर इस फिल्म में संयोगिता का किरदार निभाएंगी। साथ ही आपको यह भी बता दें कि फिल्म में चंदबरदाई का किरदार सोनू सूद निभाते हुए नज़र आएंगे। यह फिल्म पृथ्वीराज चौहान के ऊपर है जिसमें मोहम्मद गोरी जैसे आक्रमणकारी के साथ पृथ्वीराज चौहान का जो युद्ध हुआ था, उसे भी दर्शाया गया है। 

होम पेजयहाँ क्लिक करें

FAQ

Q : मोहम्मद गौरी कौन था ?

Ans : अफगान सेनापति, भारत का एक आक्रमणकारियों शासक

Q : मोहम्मद गौरी का पूरा नाम क्या था ?

Ans : शहाब-उद-दीन महुम्मद ग़ोरी

Q : मोहम्मद गौरी की वाइफ का नाम क्या था ?

Ans : ज्ञात नहीं

Q : मोहम्मद गौरी को किसने मारा ?

Ans : पृथ्वीराज चौहान

Q : मोहम्मद गौरी की मृत्यु कैसे हुई ?

Ans : पृथ्वीराज चौहान ने अपने शब्दभेदी बाण के द्वारा मारा था

Q : मोहम्मद गौरी की मृत्यु कब हुई ?

Ans : सन 1206 में

Q : मोहम्मद गौरी भारत कब आया ?

Ans : सन 1175 में

Q : मोहम्मद गौरी ने भारत पर कितनी बार आक्रमण किया ?

Ans : 2 बार

अन्य पढ़ें –

  1. तुकोजी राव होलकर का जीवन परिचय
  2. खंडेराव होलकर का जीवन परिचय
  3. आनंदीबेन जोशी जीवन परिचय
  4. गुलाम गौस खान का जीवन परिचय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *