लक्ष्य सेन जीवन परिचय Lakshya Sen Biography in hindi

लक्ष्य सेन जीवन परिचय (आयु, जन्म तारिक, जन्म स्थान, पिता, माता, भाई, बहन, गर्लफ्रेंड, धर्म, पेशा, जाती, राष्ट्रीयता, कोच, कैरियर, खेल, मेडल, अवॉर्ड, हाइट, वजन, नेट वर्थ) Lakshya Sen Biography in hindi (age, cast, date of birth, birth place, father, mother, brother, sister, girlfriend, religion, nationality, coach, career, medal, awards, height, weight, net worth)

इंडियन ओपन मेंस सिंगल का टाइटल जीतने वाले लक्ष्य सेन पहले ऐेसे भारतीय बन गए हैं, जिन्होंने अपने डेब्यू टूर्नामेंट में वर्ल्ड चैंपियन Loh Kean को रविवार को खेले गए फाइनल मैच में 24-22, 21-17‌ से हराया, बता दें इस मैच का आयोजन देश की राजधानी नई दिल्ली में हुआ था।Lakshya-sen-biography

लक्ष्य सेन का जीवन परिचय

पूरा नाम:लक्ष्य सेन
जन्म:16 अगस्त 2001
जन्म स्थान:अल्मोड़ा (उत्तराखंड)
कोच:विमल कुमार, प्रकाश पदुकोण, डीके सेन
धर्म:हिंदू
पेशा:बैडमिंटन प्लेयर
राष्ट्रीयता:भारतीय
जाति:बनिया

लक्ष्य सेन का प्रारंभिक जीवन

लक्ष्य सेन इंडिया के बहुत ही फेमस बैडमिंटन प्लेयर है। बता दें लक्ष्य सेन का जन्म उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में साल 2001 में 16 अगस्त के दिन डीके सेन के परिवार में हुआ था। इनके पिता जी का नाम डीके सेन है। यह जिस परिवार में पैदा हुए थे उस परिवार में पहले से ही बैडमिंटन खेला जाता था। एक प्रकार से इनके परिवार को बैडमिंटन का परिवार भी कहा जाता है।

आपको यह भी बता दें कि लक्ष्य सेन के पिता भारत देश में बैडमिंटन कोच है और इनके भाई का नाम चिराग सेन है वह भी एक इंटरनेशनल बैडमिंटन प्लेयर हैं। लक्ष्य सेन ने बैडमिंटन की ट्रेंनिंग प्रकाश पदुकोण बैडमिंटन अकैडमी से ली है।

लक्ष्य सेन का कैरियर

काफी कम उम्र में ही लक्ष्य सेन ने अपने बैडमिंटन खेलने के टैलेंट को दुनिया के सामने प्रस्तुत किया और साल 2016 में इन्होंने जूनियर बैडमिंटन सर्किट में शानदार प्रदर्शन किया।

साल 2017 में बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड जूनियर की रैंकिंग जारी हुई थी। इसमें लक्ष्य सेन को पहला स्थान जूनियर सिंगल प्लेयर के तौर पर मिला था। साल 2016 में आयोजित इंडिया इंटरनेशनल सीरीज टूर्नामेंट में लक्ष्य सेन ने मेंस सिंगल टाइटल को अपने नाम करने में सफलता हासिल कर ली थी।

साल 2018 में लक्ष्य सेन‌ ने एशियन जूनियर चैंपियनशिप में दुनिया के नंबर वन बैडमिंटन खिलाड़ी कहे जाने वाले Kunlavut Vitidsarn को फाइनल में हरा दिया था। ज्योतिष के अनुसार देखा जाए तो लक्ष्य सेन की राशि सिंह है। साल 2019 में लक्ष्य सेन ने ब्राजील के खिलाड़ी Ygor Coelho को मेंस सिंगल समिट क्लास में हराया था।

लक्ष्य सेन का परिवार

माता:निर्मला सेन
पिता:डीके सेन
बहन:अज्ञात
भाई:चिराग सेन

विरासत में मिला खेल

लक्ष्य सेन जिस परिवार में पैदा हुए थे, वहां पर पहले से ही बैडमिंटन खेला जाता था। एक प्रकार से यह भी कहा जा सकता है कि लक्ष्य सेन को बैडमिंटन का खेल विरासत में मिला था।‌अल्मोड़ा जैसे शहर में इनका मकान ऊंचाई पर स्थित था और यही वजह है कि रोजाना ऊंचे स्थान से नीचे आने पर इनके पैरों में काफी मजबूताई आ गई थी। बता दें कि इनके पिता भी एक अच्छे बैडमिंटन प्लेयर थे, वहीं इनके भाई चिराग सेन भी इंटरनेशनल बैडमिंटन प्लेयर है।

इसलिए घर में पहले से ही बैडमिंटन खेलने का माहौल होने के कारण इन्होंने भी अपना कैरियर बैडमिंटन में ही बनाने की सोची और फिर बैडमिंटन खेलने की ट्रेनिंग इन्होंने लेना स्टार्ट कर दिया, जिसके लिए इन्होंने अल्मोड़ा में ही स्थित प्रकाश पदुकोण बैडमिंटन ट्रेनिंग सेंटर में एडमिशन लिया और यहीं से इन्होंने एक अच्छा बैडमिंटन कैसे खेला जाता है, इसके गुण सीखे।

लक्ष्य सेन की उपलब्धियां

2016:कांस्य, एशिया जूनियर चैंपियनशिप
2016:गोल्ड, इंडिया इंटरनेशनल सीरीज़
2017:रजत, टाटा ओपन इंडिया इंटरनेशनल
2017:गोल्ड, यूरेशियन बल्गेरियाई ओपन
2017:गोल्ड, इंडिया इंटरनेशनल सीरीज़
2018:रजत, ब्यूनस आयर्स युवा ओलंपिक
2018:गोल्ड, एशियाई जूनियर चैंपियनशिप, बैंकॉक

लक्ष्य सेन शारीरिक संरचना

लंबाई:5 फुट 1 इंच
वजन:55 किलो
छाती:30 इंच
कमर:30 इंच
बालों का कलर:काला
आंखों का कलर:काला
बाजू:10 इंच

लक्ष्य सेन की नेटवर्थ

बीडब्ल्यूएफ की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किए गए आंकड़े के अनुसार देखा जाए तो लक्ष्य सेन के पास टोटल संपत्ति $4834 है। साल 2018 में प्रीमियम बैडमिंटन लीग ऑक्शन में लक्ष्य सेन को 11,00000 रुपए इनाम के तौर पर प्राप्त हुए थे। ऐसी उम्मीद की जा रही है कि लक्ष्य सेन को अगर आगे मौका मिलता है, तो इनकी नेटवर्थ में बढ़ोतरी भी होगी।

लक्ष्य सेन का विवाह/गर्लफ्रेंड

कई लोग यह भी जानना चाहते हैं कि क्या लक्ष्य सेन ने शादी कर ली है अथवा उनकी अभी तक की लाइफ में कोई गर्लफ्रेंड नहीं है तो यहां पर हम स्पष्ट तौर पर बताना चाहते हैं कि ना तो लक्ष्य सेन ने अभी शादी की है ना ही इनका किसी के साथ कोई अफेयर है। यह अभी अविवाहित यानी कि सिंगल है और इनकी कोई भी गर्लफ्रेंड अभी नहीं है।

FAQ:

Q: लक्ष्य सेन कौन है?

Ans: लक्ष्य सेन बहुत ही फेमस इंडियन बैडमिंटन प्लेयर है।

Q: लक्ष्य सेन ट्रेंडिंग में क्यों है?

Ans: इंडियन ओपन मेंस सिंगल का टाइटल जीतने वाले लक्ष्य सेन पहले भारतीय बन गए हैं।इसीलिए यह आज-कल ट्रेनिंग में है।

Q: लक्ष्य सेन की वर्तमान उम्र कितनी है?

Ans: वर्तमान में इनकी उम्र 20 साल है।

Q: लक्ष्य सेन की गर्लफ्रेंड का नाम क्या है?

Ans: इनका किसी के साथ कोई भी अफेयर नहीं है, तो गर्लफ्रेंड होने की बात बिल्कुल झूठी है।

Q: लक्ष्य सेन ने बैडमिंटन की ट्रेनिंग कहां से ली?

Ans: इन्होंने अपने बैडमिंटन की ट्रेनिंग उत्तराखंड राज्य के अल्मोड़ा जिले में स्थित प्रकाश पदुकोण बैडमिंटन अकैडमी से ली।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *