कंगना राणावत की जीवनी | Kangana Ranaut  Biography in Hindi

कंगना राणावत (रनौत )की जीवनी ( Kangana Ranaut Age, height, instagram, facebook, twitter,  Biography in hindi)

कंगना फिल्म जगत की एक जानी मानी अभिनेत्री है . इन्होने बहुत कम उम्र में अच्छे किरदार निभाए और इन्हें नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया गया है . फिल्म गैंगस्टर (first movie) से  इन्होने अपने कदम फिल्मी जगत में रखे, और कई बेहतर फिल्मो में अभिनय किया और अपनी अभिनय की कला का प्रदर्शन किया . इनका एक गाना लंदन ठुमकता बहुत फेमस हुआ था। 

Kangana Ranaut

कंगना के बारे मे कुछ जानकारी

नाम (Name)कंगना अमरदीप राणावत
निक नाम (Nick Name)अरशद ,ओ टी ए (वन टैक एक्टर)(One Take Actor)
कार्य (Profession)  अभिनेत्री
जन्म तारीख (DOB)23 मार्च 1986
आयु (Age ( 2018 )31 वर्ष
जन्म स्थान (Birth Place)भाम्बला , हिमाचल प्रदेश , इंडिया
राशी (Zodiac Sign)एरीज(Aries)
नागरिकता (Nationality)भारतीय  
होमटाउन (Home Town)भाम्बला , हिमाचल प्रदेश , इंडिया
धर्म (Religion)हिन्दू
पता (Address)खर में मुंबई में 4 बी एच् के फ्लैट
हॉबी (Hobbies)

 

कुकिंग , रीडिंग , राइटिंग . योग
मेरीटियल स्टेटस (Marital status)अविवाहिक
फेसबुक एकाउंट

इंस्टाग्राम एकाउंट

ट्विटर एकाउंट

@ikanganaranaut

 

@officialkangna_ranaut

 

@kangna_ranaut

 

 शिक्षा , जन्म स्थान एवं पारिवारिक जानकारी ( Education , Early Life , Birth and Family):

कंगना एक राजपूत समाज से है जो कि एक मध्यम परिवार है जिनकी लड़कियों को लेकर एक सिमित मानसिकता है . इनके पिता अमरदीप राणावत एक व्यवसाई और कांट्रेक्टर है . जब कंगना ने अपनी पढाई छोड़ कर ग्लैमर की दुनिया में आने का फैसला लिया तब इन्हें अपने परिवार का बहुत विरोध मिला इनके पिता काफी नाराज हुए . इनकी माँ आशा राणावत एक स्कूल में शिक्षक है , कंगना की माँ भी यही चाहती थी की कंगना की जल्दी से शादी हो जाए और वे अपने पति के साथ शांति से अपना घर बसाए , लेकिन कंगना की इच्छा को जान कर उनकी माँ ने उनका साथ दिया उनके परिवार में केवल कंगना की माँ ही थी जिन्होंने कंगना का फिल्मो में आने में साथ दिया . कंगना के दादा जी आर्मी में थे , जब उन्होंने कंगना का पहला किसिंग(kissing) सीन टीवी पर देखा तो वे बेहद नाराज हुए उन्होंने कंगना से अपने नाम के आगे से अपना सरनेम को हटाने के लिए कहा .

पारिवारिक जानकारी संक्षिप्त में :

माता (Mother)आशा राणावत
पिता (Father)अमरदीप राणावत
भाई (Brother)अक्षित राणावत
बहन (Sister)रंगोली राणावत
शिक्षा (Education Qualification)12 पास
स्कुल (School)डी ए वी स्कूल चंडीगड़
कॉलेज (College)इलीट स्कूल ऑफ़ मॉडलिंग , मुंबई
पति (Husband)NA

कंगना राणावत  के अफेयर ( Affair Kangana ):

आदित्य पंचोली :  आदित्य पंचोली से कंगना का अफेयर तब हुआ जब कंगना अपने कदम फिल्म जगत में ज़माने की शुरुआत की थी , तब इनके रिश्ते की शुरुआत हुई.  इनकी उम्र में 20 साल का फासला है , फिर भी इनका अफेयर रहा और आदित्य ने इन्हे एक घर भी तोहफे में दिया लेकिन इनका रिश्ता कुछ समय बाद खत्म हो गया .

अध्ययन सुमन : आदित्य के बाद इनका नाम अध्ययन के साथ जुड़ा जो कि शेखर सुमन के पुत्र है . शेखर ने अपने बेटे को करियर पर ध्यान देने के लिए कहा और कुछ ही समय में इनका रिश्ता खत्म हो गया .

अजय देवगन : वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई फिल्म में कंगना और अजय ने साथ में काम किया था इस फिल्म के समय इनकी दोस्ती हुई और अफेयर की बाते होने लगी.  लेकिन अजय कभी भी काजोल को छोड़ने के बारे में नही सोच सकते इसलिए इनका रिश्ता आगे नही बड पाया .

निकोलस लाफ्फेर्टी : ये एक ब्रिटिश डॉक्टर है , और कई बार मुंबई आते रहते है , इन्हें कई बार साथ में देखा गया इसलिए इनके अफेयर की बाते बी टाउन में सुनाई देने लगी .

ऋतिक रोशन : ऋतिक और सुजेन खान का जब तलाक हो रहा था , तब कंगना और ऋतिक अच्छे दोस्त बन गए थे , उस समय ये दोनों कृष 3 (Krish 3)की शूटिंग कर रहे थे. लेकिन ऋतिक इस बात को एक्सेप्ट नहीं करते है, उन्होने इस तरह के किसी भी रिश्ते से साफ इंकार किया है. इनको लेकर कंगना ने आप की अदालत में काफी कुछ कहा है 

लुक्स टेबल ( Looks Table )

लंबाई (Height)सेंटीमीटर मीटर में – 165 cm

मीटर में – 1.65 m

फीट में – 5’ 5 ’’

वजन  (Weight)किलोग्राम में – 52  के जी

पौंड में – 115 आई बी एस

शारीरिक बनावट  (Figure)34 -26-34
आँखों का रंग (Eye  color)डार्क ब्राउन
बालो का रंग  (Hair Color)ब्लैक

करियर ( Career )

कंगना ने फिल्मों में आने के लिए कई संघर्षो का सामना किया. इन्होने अपनी पढ़ाई छोड़कर मॉडलिंग की शुरुआत की फिर, 2006 में फिल्म गेंगस्टर से अपना डेब्यू (debut) किया. इस फिल्म में इनका अभिनय देख कर इन्हें काफी प्रशंसा प्राप्त हुई और इस फिल्म के बाद इन्हें कई फिल्मों के ऑफर मिलने लगे . इन्होने कई फिल्मों  में काम किया हर फिल्म में इन्होने एक चुनौती भरा किरदार निभाया इनके अभिनय की प्रशंसा बॉलीवुड में हर कोई करता है .

 कंगना राणावत की टॉप 8 फिल्म ( Top Film Of Kangana ) 

नंबर (Number)फिल्म का नाम

(Name Of Film)

सन

(Year)

डायरेक्टर

(Director)

स्टार्स

(Stars)

1.   क्वीन2013विकास बहलकंगना राणावत  

राजकुमार राव

लिसा हेडन

2.   तनु वेड्स मनु2015आनंद एल रायआर माधवन

कंगना राणावत

जिमी शेरगिल

3.   गेंगस्टर2006अनुराग बासुइमरान हाश्मी

कंगना राणावत

शाईनी आहूजा

4.   फैशन2008मधुर भंडारकरप्रियंका चोपड़ा

कंगना राणावत

मुग्धा गोडसे

अर्जन बजवा

समीर सोनी

अरबाज़ खान

5.   वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई2010मिलन लुथरियाअजय देवगन

कंगना राणावत

इमरान हाश्मी

प्राची देसाई

रणदीप हूडा

6.   राज़ – द मिस्ट्री कंटिन्यू2009मोहित सूरीकंगना राणावत

इमरान हाशमी

अध्ययन सुमन

7.   सिमरन2017हंसल मेहताकंगना रानावत

सोहम शाह

हितेन कुमार

किशोरी शहाने

8.   वो लम्हे2006मोहित सूरीकंगना राणावत

शाईनी आहूजा

कंगना की आने वाली फिल्में ( Kangna Upcoming Movie ) :

मणिकर्णिका – द क्वीन ऑफ़ झाँसी

कंगना राणावत की आने वाली फिल्म का नाम है मणिकर्णिका – द क्वीन ओद झाँसी . झाँसी की रानी के जीवन की कठिनाइयों पर आधारित यह फिल्म उनके साहस को दर्शाती है इस फिल्म में कंगना मुख्य किरदार झाँसी की रानी के रूप में नजर आएगी . इस फिल्म में कंगना का अभिनय और उभर के आएगा क्योकि यह एक चुनौती भरा किरदार है . 3 अगस्त को यह फिल्म सिनेमाघरों में लगने वाली है आशा है ये दर्शको को पसंद आएगी इसके डायरेक्टर कृष (Krish)है . महाराजा गंगाधर राव का जीवन परिचय जानने के लिए यहाँ पढ़े। 

 अवार्ड्स और अचीवमेंट ( Awards And Achivment ) 

क्रमांक (Number)अवार्ड का नाम

(Name Of Award)

सन

(Year)

केटेगरी

(Categary)

फिल्म

(Film)

1.फिल्म फेयर अवार्ड2015बेस्ट एक्ट्रेसक्वीन
2.फिल्म फेयर अवार्ड2007बेस्ट फिमेल डेब्यूगेंगस्टर
3.फिल्म फेयर अवार्ड2009 बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेसफैशन
4.नेशनल फिल्म अवार्ड्स2016 , 2015बेस्ट एक्ट्रेसतनु वेड्स मनु रिटर्न्स
5.नेशनल फिल्म अवार्ड्स2010बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेसफैशन
6.आइफा अवार्ड्स2015बेस्ट एक्ट्रेसक्वीन
7.आइफा अवार्ड्स2009बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेसफैशन
8.आइफा अवार्ड्स2007स्टार डेब्यू ऑफ़ द इयरगैंगस्टर

नेट वर्थ और अन्य जानकारी  ( Net Worth and other details ) :

आय (Salary) 11 – 12 करोड़ / फिल्म

 

कुल संपत्ति (Net Worth)$12  मिलियन

कंगना  के बारे में कुछ बातें ( Some other information about Madhuri) :

  • इन्होने ग्लैमर की दुनिया से आकर्षित हो कर अपनी पढाई बीच में ही छोड़ दी और कई सौन्दर्य प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और मॉडलिंग की दुनिया के लिए रास्ता बनाया .
  • इनकी छोटी बहन ऐसिड अटैक का शिकार भी हो चुकी है एक आदमी मनी ऑर्डर करने के बहाने इनके घर में घुस गया और रंगोली पर अटैक किया .
  • ये स्क्रिप्ट लेखक का कोर्स करने के लिए न्यूयार्क जाना चाहती थी लेकिन इन्होने अपना फैसला बदल लिया और इंडिया आ कर क्वीन फिल्म साइन की इस फिल्म के डायलोग कंगना ने खुद लिखे है .
  • ये एक ट्रेन कत्थक डांसर है . इनका कहना है यदि ये एक्टर नही बनती तो शायद ये एक डॉक्टर बनना पसंद करती . इन्हें फिल्में देखना बेहद पसंद है .

कंगना राणावत की पसंद(Kangana Ranaut Likes and Dislikes)

एक्टर (Actor)आमिर खान , शाहरुख़ खान
एक्ट्रेस (Actress)श्री देवी
फिल्म (Film)कुछ कुछ होता है
किताब (Book)द स्टोरी ऑफ़ माय एक्सपेरिमेंट विथ ट्रुथ , ऑटोबायोग्राफी ऑफ़ मोहनदास करमचंद गाँधी 
खेल (Sport)बास्केटबाल
रंग (Color)काला
जगह (Destination)पेरिस , मिलन
रेस्टोरेंट  (Rastaurant)मुंबई का कोंग पौष 
डांसर (Dancer)बी एम् डब्लू 7 सीरिज
परफ्यूम (Perfume)चेंनल नम्बर 5

कंगना राणावत से जुड़े कुछ विवाद ( Kangana Ranaut Controversy ) :

  • इनके अध्यन से ब्रेकप के बाद अध्यन ने इनपर कई आरोप लगाए जो विवाद का कारण बने. अध्यन ने यह भी कहा कि जब मैंने इनसे अपना रिश्ता खत्म किया तो मुझे और मेरी माँ को कई फेक फोन काल आए और हमें अपशब्द कहे गए .
  • कंगना और ऋतिक का विवाद भी मीडिया में काफी दिनों तक छाया रहा कंगना ने ऋतिक पर आरोप लगाए , ईमेल लिक करने की धमकी दी और इनके बीच कानूनी लड़ाई के बाद इनका मामला खत्म हुआ .

कंगना एक साधारण परिवार से हिमाचल की रहने वाली है इन्होने अपनी प्रतिभा से फिल्म जगत में अपनी पहचान बनाई है . इन्होने बहुत कम समय में इतनी शक्सियत हासिल की है आशा है ये इसी प्रकार तरक्की करे , हमारी शुभकामनाएँ इनके साथ है .

Other Links:

  1. मीरा राजपूत का जीवन परिचय | 
  2. प्रियंका चोपड़ा का जीवन परिचय 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *