जय भानुशाली जीवन परिचय (Jay Bhanushali biography in hindi)

जय भानुशाली का जीवन परिचय, अभिनेता, एक्टर, पत्नी, परिवार, बायोग्राफी, फॅमिली, किड्स, उम्र, बिग बॉस 15 प्रतिभागी (Jay Bhanushali Biography in Hindi) (Age, Wife, Family, Children, Height, Daughter, Net Worth, Instagram, Bigg Boss 15)

जय भानूशाली टीवी इंडस्ट्री के एक जाने-माने एक्टर है. 2005 से अब तक यह लगातार टीवी पर दिखाई दे रहे हैं। जय ने अब तक बहुत सारे टीवी सीरियल्स में काम किया है. फिलहाल अभी वह बिग बॉस 15 में दिखाई दे रहे हैं। जय का पहला सीरियल कयामत था। जय ने बहुत से सीरियल में काम करने के साथ बहुत से रियालिटी शो को होस्ट भी किया है. चलिए जानते हैं कि जय ने अपने करियर की शुरुआत कैसे की, जय भानुशाली का परिवार, शादी, विवाद, अवार्ड से जुड़ी सभी जानकारी। 

jay bhanushali biography in hindi

जय भानुशाली जीवनी (Jay Bhanushali Biography in Hindi)

नामजय भानुशाली
उपनामजय
जन्म25 दिसम्बर 1984
जन्म स्थानअहमदाबाद, गुजरात
उम्र36
प्रोफेशनएक्टर, होस्ट
जातिगुजराती
धर्महिन्दू
वैबाहिक स्थतिवैवाहिक
पत्नीमाही विज
बच्चेतारा, ख़ुशी, राजवीर
शादी की तारीख11 नवम्बर 2011
नेट वर्थनहीं पता
वजन65 किलो
ऊंचाई5.8 इंच
बॉडी 
  • चेस्ट – 38 इंच
  • कमर – 32 इंच
  • बाइसेप्स – 15 इंच
राशीमकर
हॉबीक्रिकेट देखना, विडियो गेम्स देखना
पसंदीदा फ़ूडपानी पूरी

जय भानुशाली शुरुआती जीवन एवं शिक्षा (Early Life and Education)

जय भानुशाली का जन्म 25 दिसंबर 1984 को गुजरात के अहमदाबाद में हुआ था। जय भानूशाली ने अपने स्कूल की पढ़ाई मुंबई से की थी। जय का परिवार गुजरात का रहने वाला है. जय की एक बहन है जिनका नाम है हेतल भानूशाली है। 

जय भानूशाली परिवार एवं पत्नी (Family and Wife)

जय भानुशाली ने 11 नवंबर 2011 टीवी की मशहूर एक्टर माही विज शादी की थी। जय की एक बेटी है जिसका नाम तारा है जो 2019 में पैदा हुई थी। 

जय भानूशाली करियर (Career)

  • जय ने कॉलेज की पढ़ाई के समय ही एक मॉडल बनने का निर्णय ले लिया. एक अच्छे मॉडल बनने के लिए उन्होंने टीवी का सहारा दिया। जय सन 2005 में एकता कपूर के सीरियल कसौटी जिंदगी में एक छोटे से रोल में नजर आए थे। 
  • सन 2005 एवं 2006 में जय ने कुछ टीवी सीरियल में बतौर होस्ट भी काम किया है।
  • सन 2007 में जय को उनका पहला बड़ा टीवी सीरियल कयामत मिला जिसमें उनके किरदार का नाम नीव शेरगिल था. जो अत्यधिक पसंद किया गया यह सीरियल 2007 से 2009 तक स्टार प्लस पर आता था।
  • सन 2009 में जय ने किस देश में है मेरा दिल नाम की सीरियल में एक छोटा सा किरदार निभाया. इसके बाद वे सन् 2010 में स्टार वन के सीरियल में नजर आए। 
  • सन 2009 में जय भानूशाली ने डांस इंडिया डांस रियलिटी शो को होस्ट किया. इसके साथ ही उन्होंने झलक दिखला जा में बतौर प्रतिभागी भाग लिया।
  • जय को डांस इंडिया डांस शो होस्ट करने के लिए बहुत सराहना मिली. उन्हें बहुत से अवार्ड भी दिए गए। जय ने डांस इंडिया डांस के बहुत से सीजन को होस्ट किया। 
  • सन 2012 में जब भानूशाली ने अपनी पत्नी माही विज के साथ डांस रियलिटी शो नच बलिए में हिस्सा लिया जिसके वो विजेता भी रहे। 
  • सन 2013 में जय ने खतरो के खिलाडी सीजन में भी भाग लिया था।
  • जैन डांस इंडिया डांस के साथ-साथ सारेगामापा, द वॉइस इंडिया, सबसे बड़ा कलाकार, सुपर डांसर, इंडियन आइडल, सुपरस्टार सिंगर नाम के सीरियल को भी होस्ट किया है।

जय भानुशाली फिल्म करियर (Film Career)

जय ने सन 2014 में बॉलीवुड में कदम रखा उनकी पहली फिल्म हेट स्टोरी 2 थी. जिसमें उन्होंने अक्षय भेजी का किरदार निभाया था। 

जय भानूशाली विवाद (Controversy) 

जय भानुशाली और उनकी पत्नी माही ने दो बच्चों को अडॉप्ट किया था। सन 2019 में उनकी खुद की बेटी तारा का जन्म हुआ जिसके बाद सोशल मीडिया में सभी ने जय और माही पर आरोप लगाया था कि उनकी खुद की बेटी होने के बाद वे अपने गोद लिए बच्चों पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। जय और माही ने एक लड़का राजवीर और एक लड़की खुशी को अडॉप्ट किया था। जय और माही ने इन सभी आरोपों को नकारा था और कहा था उनके लिए उनके सब बच्चे बराबर है। 

जय भानुशाली बिग बॉस 15 (Jay Bhanushali in Bigg Boss 15)

जय भानुशाली अभी तक बिग बॉस में गेस्ट के रूप कई बार नजर आये है. इस बार वे एक प्रतिभागी के रूप में बिग बॉस में आये है. जय और उनकी पत्नी माही बिग बॉस के बहुत बड़े फेन रहे है. हर सीजन को ये बारीकी से देखते आयें है, और अपनी टिप्पणीयां सोशल मीडिया में शेयर करते आये हैं. अब जय खुद घर में कैद है, देखना दिलचस्प होगा जय कैसे परफॉर्म करते हैं. 

होम पेजयहाँ क्लिक करें

FAQ 

Q : जय की पत्नी का क्या नाम है?

Ans : माही

Q : क्या गायिका ध्वनि भानुशाली जय भानुशाली की बहन है?

Ans : नहीं

Q : जय भानुशाली की बेटी का क्या नाम है?

Ans : तारा

Q : जय भानुशाली का पहला सीरियल कौनसा था?

Ans : धूम मचाओ धूम

अन्य पढ़ें –

  1. शमिता शेट्टी का जीवन परिचय
  2. करण कुंद्रा का जीवन परिचय
  3. रोहन प्रीत सिंह का जीवन परिचय
  4. सुहाना खान का जीवन परिचय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *