बोनी कपूर का  जीवन परिचय | Boney Kapoor Biography In Hindi

बोनी कपूर का  जीवन परिचय | Boney Kapoor Biography In Hindi

बोनी कपूर का नाम आप लोगों ने जरूर सुना होगा. बोनी कपूर एक मशहूर फिल्म निर्माता होने के साथ-साथ श्रीदेवी के पति के तौर पर भी जानते हैं. वहीं कुछ दिनों से बोनी की जिंदगी बहुत बुरे वक्त से गुजर रही है, अभी हाल ही में इनकी पत्नी का देहांत हो गया है. वहीं काफी कम लोगों को बोनी की निजी जिंदगी के बारे में जानकारी है. इसलिए आज हम अपने इस लेख के जरिए इस फिल्म निर्माता के परिवार के बारे में और इनके जीवन के बारे में आपको जानकारी देने जा रहे हैं.

boney kapoor

बोनी कपूर से जुड़ी जानकारी (Boney Kapoor personal information) –

असली नाम अचल कपूर
उप नाम
जन्म स्थानउत्तर प्रदेश, भारत
जन्म तारीख11 नवंबर, 1955
माता-पिता का नामनिर्मल  कपूर और सुरिंदर कपूर
कुल भाई-बहनतीन
पत्नी का नाममोना कपूर (1983-1996) और श्रीदेवी (1996-2018)
कुल बच्चेचार, तीन लड़की और एक लड़का
शिक्षाडिग्री
लंबाई6
वजन90 किलो
पेशाफिल्म निर्माता
कुल संपत्ति

 

बोनी कपूर का जन्म और शिक्षा (Boney Kapoor Birth And Education )

साल 1955 में भारत के मेरठ शहर में इनका जन्म हुआ था. वहीं बोनी का नाम उनके माता पिता ने अचल कपूर रखा था. लेकिन बाद में इनका नाम अचल से बदलकर बोनी रख दिया गया था. बोनी ने अपनी शिक्षा मुबंई के ‘आवर लेडी ऑफ परपेचुअल हाई स्कूल’ से हासिल की है. वहीं मुंबई के ही सेंट जेवियर्स कॉलेज मुंबई से इन्होंने अपनी डिग्री की पढ़ाई की है.

बोनी कपूर का परिवार (Boney Kapoor Family)

बोनी के माता-पिता और भाई-बहन

इनके के पिता एक फिल्म निर्माता हुआ करते थे जिनका नाम सुरिंदर कपूर था. वहीं इनकी माता का नाम निर्मल था. बोनी के कुल तीन भाई बहन हैं और बोनी अपने भाईयों में सबसे बड़े हैं. बोनी की एक बहन हैं जिनका नाम रीना कपूर है. वहीं इनके एक भाई का नाम अनिल है और जबकि दूसरे भाई का नाम संजय है. इनके दोनों भाईयों का नाता भी बॉलीवुड से है और ये दोनों जाने माने अभिनेता हैं.

बोनी कपूर की पहली पत्नी (Boney Kapoor First wife)

फिल्म जगत में कदम रखने के कुछ टाइम बाद इन्होंने सती शौरी की बेटी का हाथ थाम लिया था. सती शौरी उस वक्त की जानी मानी फिल्म निर्माता हुआ करती थी और उनकी बेटी का नाम मोना शौरी था. साल 1983 में इन दोनों की शादी हुई थी और इस विवाह से इन्हें दो बच्चे हुए थे. जिनमें से इनके पहले बच्चे का जन्म साल 1985 में हुए था और उसका नाम अर्जुन रखा गया था. वहीं कुछ सालों बाद बोनी एक लड़की के पिता बने थे और इन्होंने अपनी लड़की का नाम अंशुला कपूर रख था.

साल 1996 में लिया तलाक

बोनी और मोना की ये शादी ज्यादा समय तक चल नहीं पाई और साल 1996 में इन दोनों ने एक दूसरे को तलाक दे दिया था. हालांकि मोना इनको तलाक नहीं देना चाहती थी. लेकिन बोनी के सामने मोना की नहीं चली और बोनी ने दूसरी शादी करने के मकसद से इनका हाथ छोड़ दिया. जिसके चलते मोना के पास इन से अलग होने के अलावा और कोई रास्ता नहीं बचा था. वहीं बोनी से अलग होने के बाद ये अपनी मां के साथ रहने लगी और साल 2012 में इनकी मृत्यु हो गई थी.

बोनी कपूर की दूसरी पत्नी (Boney Kapoor Second wife)

बोनी कपूर ने अपनी पहली पत्नी से सारे रिश्ते खत्म करने के बाद श्रीदेवी का हाथ थाम लिया था. कहा जाता है कि श्रीदेवी से बोनी को प्यार हो गया था और जिसके बाद इन्होंने श्रीदेवी से विवाह करने का निर्णय ले लिया था. वहीं श्रीदेवी भी बोनी से शादी करने के लिए राजी हो गई थी. जिसके बाद साल 1996 में इन्होंने विवाह कर लिया था. इस विवाह से इन्हें दो बेटियां हुई थी. जिनमें से उनकी पहली बेटी का जन्म साल 1997 में हुआ था और उसका नाम जाह्नवी रखा गया था. वहीं साल 2000 में इनके घर दूसरी बेटी ने जन्म लिया और इन्होंने अपनी इस बेटी का नाम खुशी रखा था. वहीं अभी हाल ही में इनकी दूसरी पत्नी की भी मृत्यु हो गई है.

बोनी कपूर का फिल्मी करियर (Boney Kapoor Career)

कहा जाता है कि बोनी कपूर एक अभिनेता बनने की इच्छा रखते थे लेकिन ये  नहीं हो सका और वो एक प्रोड्यूसर बन गए. वहीं बतौर फिल्म निर्माता इनके द्वारा कई सारी फिल्म बनाई गई हैं, जिनमें से ज्यादातर फिल्में सफल रही हैं. इनके द्वारा जो पहली फिल्म बनाई गई थी उसका नाम ‘हम पांच’ था ये फिल्म साल 1980 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म को बोनी ने अपने पिता के साथ मिलकर बनाया था. वहीं इस फिल्म के बाद इन्होंने ‘वो सात दिन’, ‘मिस्टर इण्डिया’ ‘रूप की रानी चोरों का राजा’  ‘प्रेम’, ‘लोफर’ ‘जुदाई’ ‘सिर्फ तुम’ ‘पुकार’ ‘ नो एन्ट्री’ और ‘वांटेड’ सहित कई फिल्में बनाई थी.

बोनी कपूर की फिल्मों को मिले पुरस्कार (Boney Kapoor Awards)

साल 2000 में इनके द्वारा बनाई गई फिल्म ‘पुकार‘ काफी बड़ी हिट फिल्म रही थी और इस फिल्म को दो राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी मिले थे. वहीं साल 2002 में इनके द्वारा बनाई गई फिल्म ‘कंपनी’ ने अपने नाम छह फिल्मफेयर अवॉर्ड्स किए थे.

बोनी कपूर से जुड़ी कुछ अन्य बातें और विवाद (Some other things and controversies related to Bonnie Kapoor)

  • श्रीदेवी से करते थे एकतरफा प्यारबोनी को श्रीदेवी से इश्क था, लेकिन श्रीदेवी ने बोनी की जगह मिथुन चक्रवर्ती से विवाह कर लिया था. हालांकि किन्हीं कारण के चलते इनका ये रिश्ता ज्यादा दिन तक चल नहीं सका. वहीं जब श्रीदेवी की मां की सेहत खराब हुई थी, तो उस वक्त बोनी ने श्रीदेवी की काफी मदद की थी. इसी दौरान श्रीदेवी को भी इनसे प्यार हो गया था. जिसके बाद इन दोनों ने विवाह कर लिया था. वहीं बोनी के दूसरे विवाह से उनकी पहली पत्नी काफी गुस्से में थे और बोनी के बच्चों ने भी उनसे दूरी बना ली थी.
  • श्रीदेवी ने बोनी कपूर को बांधी थी राखीमिथुन चक्रवर्ती को इस बात का एहसास था कि बोनी के दिल में श्रीदेवी के लिए मोहब्बत है और अपने इसी वहम के चलते चक्रवर्ती ने श्रीदेवी को बोनी को अपना भाई बनाने को कहा. वहीं श्रीदेवी ने भी चक्रवर्ती की बात को मान लिया था और शादीशुदा बोनी की कलाई पर राखी बांध दी. लेकिन कुछ समय के बाद चक्रवर्ती और श्रीदेवी के बीच में दूरियां आ गई थी और ये दोनों ने अलग होने का फैसला लिया .
  • अनिल कपूर को बनाया स्टार – अनिल कपूर को आज हर कोई जानता है और इनका नाम बेहतरीन कलाकारों में शुमार है. वहीं अनिल को इस जगह तक पहुंचने में इनके बड़े भाई यानी की बोनी का बहुत बड़ा हाथ है. कहा जाता है कि जब अनिल कपूर का फिल्मी करियर खत्म होने की कगार पर था. तो उस वक्त बोनी ने ही अनिल की बहुत मदद की थी और उन्हें एक स्टार बनाया था.
  • बनाई थी सबसे महंगी फिल्म – साल 1993 में रिलीज हुई फिल्म ‘रूप की रानी चोरों का राजा’ इनके द्वारा ही बनाई गई थी और ये फिल्म उस वक्त की सबसे ज्यादा बजट वाली फिल्म थी. हालांकि ये मूवी दर्शकों द्वारा पसंद नहीं की गई थी और ये एक नाकाम फिल्म साबित हुई.
  • साल 2018 में हुई दूसरी पत्नी की मौत बोनी कपूर की दूसरी पत्नी की साल 2018 में फरवरी के महीने में मौत हो गई थी. जिस वक्त उनकी पत्नी श्रीदेवी की मृत्यु हुई थी उस वक्त ये दोनों दुबई में थे. दुबई के एक होटल के कमरे में एक हादसे का शिकार होकर इनकी पत्नी की मृत्यु हुई थी.

 Others –

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *