अल्लूरी सीताराम राजू का जीवन परिचय (Alluri Sitarama Raju Biography in Hindi)

अल्लूरी सीताराम राजू का जीवन परिचय, कौन थे, क्यों प्रसिद्ध थे, स्वतंत्रता सैनानी, जाति, मृत्यु, आने वाली मूवी (Alluri Sitarama Raju Biography in Hindi) (Kaun the, Death, RRR Movie) 

भारत की मिट्टी पर ना जाने कितने वीर सेनानी पैदा हुए और देश की स्वतंत्रता के लिए अपनी जान की कुर्बानी दे दी। इंग्लिश क्षण भर भी अपने स्वार्थ के हित में नहीं सोचा और भारत माता को बुआ जाती थी जिसकी वह हकदार थीं। ऐसे ही एक वीर स्वतंत्रता सेनानी थे अल्लूरी सीतारामा राजू जिनके बारे में हम आज बात करेंगे। हमेशा आर्टिकल के माध्यम से आपको अल्लूरी सीताराम राजू जैसे महान और वीर स्वतंत्रता सेनानी के जीवन परिचय कराएंगे। 

alluri sitarama biography in hindi

अल्लूरी सीताराम राजू का जीवन परिचय (Alluri Sitarama Raju Biography in Hindi)

नामअल्लूरी सीताराम राजू
कौन थेस्वतंत्रता सेनानी
जन्मतिथि4 जुलाई 1897
जन्म स्थानपॉन्ड्रिक, विशाखापट्टनम
पिता का नामश्री वेंकट रामा राजू 
माता का नामसूर्यनारायण अम्मा
स्कूलटेलर हाई स्कूल
कॉलेजश्रीमती एवीएन कॉलेज 

अल्लूरी सीतारामा राजू का जन्म, परिवार एवं शुरुआती जीवन (Birth, Family, Early Life)

भारत के वीर स्वतंत्रता सेनानी अल्लूरी सीतारामा राजू का जन्म 4 जुलाई 1897 को विशाखापट्टनम के पॉन्ड्रिक गांव में हुआ था। बचपन में ही अल्लूरी सीतारामा राजू के पिता श्री वेंकट रामा राजू की मृत्यु हो गई थी। उनकी माताजी का नाम सूर्यनारायण अम्मा था। पिताजी के गुज़र जाने के बाद अल्लूरी सीतारामा राजू के चाचा श्री रामकृष्णन राजू ने उनके देखभाल की जिम्मेदारी ले ली। वे अपने चाचा के साथ पश्चिम गोदावरी जिले के नरसापुर गांव में रहने लगे। 

अल्लूरी सीतारामा राजू की पढ़ाई (Alluri Sitarama Raju Education)

अल्लूरी सीतारामा राजू ने अपने स्कूल की पढ़ाई ‘टेलर हाई स्कूल’ से की। यह स्कूल उनके गांव नरसापुर में ही था और वहां उनका दाखिला उनके चाचा जी ने करवा दिया। मां के कहने पर अल्लूरी सीतारामा राजू ने उच्च स्तर की पढ़ाई के लिए ‘श्रीमती एवीएन कॉलेज’ में दाखिला ले लिया था। उनका पढ़ाई में मन नहीं लगता था और सिर्फ अपनी मां के कहने पर ही उन्होंने कॉलेज में दाखिला लिया था। इसलिए पढ़ाई में मन नहीं लगने के कारण वह कॉलेज में फेल हो गए और उन्हें कॉलेज से निकाल दिया गया था। जब उन्हें कॉलेज से निकाल दिया गया तब उन्होंने कृष्ण देवी पीठ में ध्यान लगाया और फिर एक साधु का जीवन जीना शुरु कर दिया।। 

अल्लूरी सीतारामा राजू का संघर्ष (Alluri Sitarama Raju Freedom Fighter) 

देवी पीठ में ध्यान लगाने के बाद सीतारामा राजू एक साधु का जीवन जी रहे थे। उस वक्त अंग्रेजों द्वारा अत्याचार बढ़ते ही जा रहे थे। सीतारामा राजू महात्मा गांधी के विचारों से काफी प्रभावित थे। इसलिए उन्होंने युवाओं और क्षेत्र के लोगों को अंग्रेजो के खिलाफ असहयोग आंदोलन में हिस्सा लेने के लिए इकट्ठा किया लेकिन कोई परिणाम नहीं निकलने के बाद उन्होंने गांधीजी के विचार धाराओं पर चलना बंद कर दियाफिर इसके बाद उन्होंने क्षत्रिय के रूप में रंपत शेत्र के आदिवासियों और वहां के सभी युवाओं को इकट्ठा किया और स्वतंत्रसैनी संगठन की स्थापना की। 

फिर अल्लूरी सीतारामाराजू मालाबार की जंगलों में रहने लगे और अपने संगठन के लोगों को गोरिला तकनीक से कैसे लड़ा जाता है इसके बारे में सिखाने लगे। उन्होंने नई तकनीकों वाले हथियारों को खरीदना भी शुरू कर दिया जिससे अंग्रेजों की सेनाओं से लड़ा जा सके। सैनिकों के साथ मिलकर उनका अंग्रेजों पर पहला हमला चिंतापल्ली पुलिस थाना पर था जिसमें उन्होंने हथियार भी लूट लिए थे। इसके बाद उन्होंने एक के बाद एक बहुत सारे पुलिस थानों को लूट कर उनके हथियारों को अपने कब्जे में ले लिया। उनके और उनके सैनिकों के बीच एकता और निडरता थी। इसी कारण अंग्रेज कई प्रयासों के बावजूद भी अल्लूरी सीतारामा राजू और उनके संगठन के खिलाफ कोई सबूत या सफलता हासिल नहीं कर पाए। 

अल्लूरी सीतारामा राजू की मृत्यु (Alluri Sitarama Raju Death)

तंग आकर अंग्रेज सरकार ने ईस्ट कोस्ट स्पेशल फोर्सेस की मदद से अल्लूरी सीतारामा राजू के संगठन के मुख्य लोगों को अपनी गिरफ्त में ले लिया और फिर वे मृत्यु को प्राप्त हो गए। अंत में अल्लूरी सीताराम राजू को भी अंग्रेजी सरकार ने पकड़ लिया और फिर रंपा में गोदावरी नदी के समीप उनको दर्जनों गोलियां मारी गई और सीताराम राजू अंग्रेजो के खिलाफ इस लड़ाई में देश के लिए शहीद हो गए। आज भी उस क्षेत्र में किसी ने अल्लूरी सीताराम राजू जैसे महान स्वतंत्रता सेनानी को नहीं भूला और वहां के लोग अब भी उनकी देवता जैसे पूजते हैं। 

अल्लूरी सीतारामा राजू के जीवन पर आधारित फिल्म (RRR Movie Detail)

एसएस राजामौली द्वारा डायरेक्टेड आर आर आर फिल्म भारत के महान और वीर स्वतंत्रता सेनानी अल्लूरी सीतारामा राजू एवं कोमाराम भीम के बारे में है। इस फिल्म में या दिखाया जाएगा कि कैसे उन महान स्वतंत्रता सेनानियों ने अंग्रेजो के खिलाफ आवाज उठाई और लड़े। यह फिल्म अल्लूरी सीतारामा राजू और कोमाराम भीम की वीरता को दर्शाएगी जिन्होंने देश की स्वतंत्रता और रक्षा के लिए अंग्रेजों एवं हैदराबाद के निजाम से लड़ाई की और शहीद हो गए। 

होम पेजयहाँ क्लिक करें

अन्य पढ़ें –

  1. महाकवि चंद्रवरदाई जी का जीवन परिचय
  2. मोहम्मद गौरी का जीवन परिचय
  3. तुकोजी राव होलकर का जीवन परिचय
  4. खंडेराव होलकर का जीवन परिचय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *